Agra News : Two died in road accident at Agra Jaipur highway in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में हादसे में दो की मौत, ट्रक ने कार में मारी टक्कर, हादसे में कार चला रहे युवक सहित दो की मौत।
आगरा जयपुर हाईवे पर नानकपुर मोड थाना मलपुरा में मंगलवार देर रात ट्रक ने कार को चपेट में ले लिया, आगरा की तरफ आ रही कार ट्रक की चपेट में आने से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। कार सवार युवक और एक बालक की मौत की सूचना है और दो महिलाएं घायल हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे में चार लोग हुए घायल
आगरा के खेड़ा मोहल्ला अशोक नगर , एत्मादपुर निवासी रामकुमार अपने परिवार के साथ कार संख्या यू पी 80 बी एम 5912 से अजमेर शरीफ गए थे। कार राजनारायण चला रहे थे। हादसे में रामकुमार के 12 साल के बेटे विनय और चालक राजनारायण की मौत हो गई जबकि दो महिला सहित चार लोग घायल हैं।