Priyanka Gandhi also mentioned Agra and Hathras in her first
Agra News: Two sisters find their jewelery from 50 tonnes of garbage…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की दो बहनों ने 50 टन कूड़ें को खंगालकर ढूंढ निकाले सोने के कुंडल और लौंग. गलती से कचरा गाड़ी में दिए थे आभूषण फेंक
आगरा में दो बहनों ने दृढ़ विश्वास की ऐसी मिसाल पेश की है जिसके आगे मुश्किलें हारती हैं. दोनों बहनों ने 50 टन कचरे के ढेर में से अपने सोने के कुंडल और लौंग को ढूंढ निकाला है. इन्होंने गलती से कचरा गाड़ी में अपने ये आभूषण फेंक दिए थे.
ये है पूरा मामला
फिरोजाबाद के केटीकरी गांव में रुचि और अनुष्का दो बहनें रहती हैं. दोनों आगरा के नगला हवेली में एक मकान में किराये पर रहकर पढ़ाई कर रही हैं. रुचि बीएड की छात्रा है तो वहीं अनुष्का बीएससी कर रही है. रुचि ने मंगलवार की सुबह अपने कानों के सोने के कुंडल और लौंग को कागज की पुड़िया में लपेटकर बेड पर तकिया के नीचे रख दिया था. इसके बाद रुचि कॉलेज चली गई. इधर रुचि के जाने के बाद अनुष्का ने कमरे की साफ—सफाई की तो अनजाने में आभूषणों की पुड़िया को उसने प्लास्टिक की थैली में डाल दिया. बाद में कूड़ा लेने आई नगर निगम की गाड़ी में उसने यह पॉलीथिन डाल दी.
इधर रुचि जब वापस घर लौटी तो वह आभूषण ढूंढने लगी और तकिया के नीचे कागज की पुड़िया के बारे में अनुष्का से पूछा. इस पर अनुष्का ने कागज की पुड़िया को कूड़े के साथ फेंकने की जानकारी उसे दी. जब रुचि ने बताया कि कागज की पुड़िया में सोने के कुंडल और लौंग थी तो यह सोचकर अनुष्का के होश उड़ गए. इसके बाद दोनों बहनों ने उसक कचरा वाहन को ढूंढना शुरू कर दिया. कॉलोनी वालों की मदद से कचरा वाहन का पता लगाया और इसके बाद दोनों ने मिलकर डंपिंग यार्ड में करीब 50 टन कचरा खंगाला. छह घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें आखिरकार सफलता मिल गई. उन्हें कचरे में से अपने खोए हुए आभूषण मिल गए.