Agra News: Two Students consumed poison after failing in board exam…#firozabadnews
आगरालीक्स…बोर्ड एग्जाम में फेल होने पर दो स्टूडेंट्स ने खाया जहर. युवती की हालत गंभीर
यूपी बोर्ड का आज हाईसकूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया गया। फिरोजाबाद के मटसेना थाना क्षेत्र में रहने वाले दो स्टूडेंट्स ने इंटर में फेल होने पर जहर खा लिया. इनमें एक युवक है और एक युवती. युवक को सरकारी ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया है तो वहीं युवती की हालत गंभीर होने पर उसे आगरा रेफर किया गया है.
विषाक्त पदार्थ खाने वाले ये दोनों बच्चे मटसेना थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर के रहने वाले हैं. युवक का नाम विशाल कुमार है तो इसी गांव की रहने वाली युवती हे.