आगरालीक्स…आगरा में बाइक सवार दो युवकों की मौत. आमने—सामने की बाइकों की हुई भिड़ंत. दो अन्य की हालत नाजुक…
आगरा में बुधवार दोपहर को बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इनकी भी हालत नाजुक बताई जा रही है. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये है पूरा मामला
एक्सीडेंट खंदौली थाना क्षेत्र के एत्मादपुर रोड स्थित झरना नाले के पास हुआ है. आमने सामने की जिन दो बाइकों की भिड़ंत हुई है, दोनों ही बाइकों पर दो—दो बाइक सवार थे. टक्कर लगने के बाद चारों युवक उछलकर दूर जा गिरे. हादसे के बाद मौके पर लोग जुट गए और सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने चारों लोगों को अस्पताल पहुंचाया, यहां दो युवकों की मौत हो गई हे जबकि दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.