आगरालीक्स…आगरा के समाजसेवी, रियल एस्टेट व्यवसायी व शिक्षाविद् स्व. सुरेशचंद्र गुप्ता ‘विभव’ की मूर्ति का हुआ अनावरण.
प्रमुख रियल एस्टेट व्यवसायी, शिक्षाविद् व प्रमुख समाजसेवी स्व. सुरेशचंद्र गुप्ता विभव की प्रथम पुण्य तिथि पर उनकी मूर्ति का अनावरण विभव नगर स्थित भारतीय विद्यापीठ प्रांगण में केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वास्थ्य व परिवार कल्याण) प्रो. एसपी सिंह बघेल द्वारा किया गया. इस अवसर पर भजन गायन हुआ और स्व. सुरेश विभव के जीवन पर प्रकाश डाला गया.
मंत्री प्रो. बघेल द्वारा श्री सुरेश विभव को याद करते हुए उनके द्वारा किए गए विभिन्न् क्षेत्रों के कार्यों को सराहा गया व यह भी आशा की कि उनसे प्रेरणा लेकर हम सब समाज कल्याण व व्यवसाय में नए आयाम व इमारदारी बरतें. इस अवसर पर उन्होंने विभव परिवार द्वारा पिछले 75 वर्षों में की गई विभिन्न व्यापारिक व सामाजिक कार्यों की भी सराहना की.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2023/06/image-17.png)
स्व. श्री सुरेश विभव स्वतंत्रता सेनानी पूर्व मंत्री स्व. देवकी नंदन विभव के कनिष्ठ पुत्र थे. उनका जन्म आजादी पूर्व जेल में ही हुआ था. अल्प आयु में ही मां का निधन जेल मे हो गया था. उन्होंने रियल एस्टेट में उंचाई छूते हुए विभिन्न आवासीय कॉलोनियों जैसे विभव नगर न्यू आगरा, गांधी नगर, सुरेश नगर आदि का विकास किया. हाथरस, फिरोजाबाद, सादाबाद, टूंडला, ग्रेटर नोएडा में भी कई आवासीय योजनाओं का विकास किया. पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रथम प्रवर्तकों में से थे. शिक्षा में उन्होंने बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया व भारतीय विद्यापीठ व चन्द्रा बालिका विद्यापीठ के चेयरमैन व मैनेजर रहे. मथुरा के चमेली देवी बालिका कालेज व पोलिटेक्नीक के भी प्रबंध रहे. सभी में बालिका शिक्षा दी जाती हे. वे खंडेलवाल वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी कई वर्षों तक रहे.
कार्यक्रम में मूर्ति अनावरण में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सतीश चन्द्र गुप्त, सुमित विभव, शलभ गुप्ता विभव, समीर गुप्ता, सुनील गुप्ता, शशि खंडेलवाल, डॉ. एमसी गुप्ता, डॉ. रंजना बंसल, डॉ. डीवी शर्मा, अरुण डंग, केसी जैन, आशु मित्तल, मेहुल गुप्ता, शारदा गुप्ता आदि मौजूद रहे.