आगरालीक्स …आगरा में यूपी बोर्ड में 10 वीं और 12 वीं में टॉप करने वाले छात्रों का कहना है कि फेसबुक सहित सोशल मीडिया से दूरी बनाई और टॉप कर दिया। सोशल मीडिया से ध्यान भटकता है। जानें मुफिलिसी से टॉप बनने तक का सफर।

बस कंडक्टर की बेटी ने किया आगरा टॉप
यूपी बोर्ड परीक्षा में कक्षा 12वीं में प्रदेश में 10वां और आगरा में पहला स्थान प्राप्त करने वाली किट्टू जैन डौकी गांव की रहने वाली हैं. पिता यूपी रोडवेज में कंडक्टर हैं और मां गृहणी. किट्टू की दोनों बड़ी बहनें भी स्कूल टॉपर रही हैं. घर में पढ़ाई का माहौल शुरू से था. ऐसे में मम्मी पापा के साथ बहनों ने भी पूरा सपोर्ट किया.
रिक्शा चालक के बेटे ने किया मैनपुरी टॉप
सबसे पहले बात करते हैं मैनपुरी के नगला मंगली के रहने वाले अमन की. अमन ने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉप किया है. अमन के पिता रिक्शा चालक एलकार सिंह हैं. आज बेटे ने जब जिला टॉप किया और इसकी जानकारी एलकार सिंह को हुई तो खुशी में छाती फूल गई. ये खुशी ऐसे ही नहीं मिली थी, इसके लिए उन्होंने मेहनत करके अपने पसीने की एक—एक बूंद खर्च की है और अपने बेटे को पढ़ाया है. अमन जब तीन साल का था तब उसकी मां की मृत्यु हो गई थी. ऐसे में पिता एलकार ने अमन के साथ बड़ी बेटी छाया और छोटी बेटी रेनू के पालन पोषण में मजदूरी की और रिक्शा चलाया. पिता के साथ मां का प्रेम भी दिया. पिता का सपना था कि एक दिन उनका बेटा नाम रोशन करेगा और आज उस सपने को बेटे ने हकीकत का रूप दिया है. पूरा जिला आज टॉपर अमन की बात कर रहा है.
तुलसी माला बनाने वाले का बेटा मथुरा का टॉपर कृष्णा
अब बात करते हैं मथुरा जिले की. कृष्ण नगरी का रहने वाला कृष्णा ने यूपी बोर्ड के 10वीं की परीक्षा में न सिर्फ जिला टॉप किया है बल्कि वह उत्तर प्रदेश में टॉप थ्री में तीसरे पॉजीशन पर आया है. परखम स्थित बीकेजीएस इंटर कॉलेज का छात्र कृष्णा को 600 में से 586 अंक मिले हैं और उसने प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है. कृष्णा का परिवार भी शहर से दूर एक गांव में साधारण परिवार है. पिता बंटी झा तुलसी की माला पिरोने का काम करते हैं. घर के एक कोने में ही उनका यह काम चलता है. कृष्णा के माता पिता के अलावा उसकी बड़ी बहन दिव्या भी है जो कि बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है. घर में न तो टीवी और और न ही कोई एंड्रॉयड फोन. पिता के पास कीपैड मोबाइल है जिस पर बात हो जाती है. आज जब रिजल्ट निकला तो कृष्णा अपने पड़ोसी के एंड्रॉयड फोन में रिजल्ट देखने गया. रिजल्ट देखा और अच्छे नंबर देखे तो वह खुश हो गया लेकिन अनजान था कि उसने प्रदेश में तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया है. जब इसकी जानकारी हुई तो उसने यह बात पिता और मां को बताई. तुलसी की माला पिरो रहे पिता के खुशी में आंसू निकल आए.