आगरालीक्स..आगरा में यूपी बोर्ड परीक्षा होगी नकलविहीन. कड़ी होगी सुरक्षा. डीएम ने दिए आर्डर. केंद्रों पर ऐसी होगी कड़ी व्यवस्थाएं
22 फरवरी से शुरू होने जा रही यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर एक और बच्चे जहां परीक्षा की तैयारियों में दिन रात जुटे हुए हैं तो वहीं प्रशासन द्वारा नकल विहीन परीक्षा कराए जाने की तैयारियों के लिए व्यव्सािाएं की गई हैं. हर केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी और किसी भी हालत में नकल न होने के आदेश डीएम द्वारा जारी किए गए हैं.
मंगलवार को डीएम की अध्यक्षता में गंगाधर शास्त्री भवन आगरा कालेज के सभागार में बैठक हुई. इसमें 06 जोनल मजिस्ट्रेट, 23 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 171 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 171 केन्द्र व्यवस्थापक, 171 अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापकों मौजूद रहे. बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय के द्वारा बोर्ड परीक्षा 2024 को र्निविघ्न सम्पन्न कराये जाने हेतु शासनादेश/परिषदीय नियमों/विनियमों से समस्त अधिकारियों को अवगत कराया गया. इसके बाद रत्नमुनि इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल डा. अनिल वशिष्ठ द्वारा पीपीटी के माध्यम से बोर्ड परीक्षा हेतु तैनात जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापकों को प्रशिक्षण दिया गया. अपर पुलिस आयुक्त के द्वारा बोर्ड परीक्षा में पुलिस के पूरी तरह से सहयोग देने की जानकारी दी गई.