आगरालीक्स …Agra News : आगरा में 24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया जा रहा है, वर्ष 2025 के उत्तर प्रदेश दिवस आयोजन की मुख्य थीम “विकास व विरासत, प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश“ है, ( Agra News : UP Day celebration from 24th to 26th January 2025#Agra )
जिसमें निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां , रोड शो, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे तथा उ0प्र0 समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, डिजिटल उ0प्र0, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि, जन कल्याणकारी योजनाओं में उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा पर उद्योग विभाग,खादी एवं ग्रामोद्योग, डूडा, मत्स्य, उद्यान, स्वास्थ्य, कृषि,महिला एवं बाल विकास, शिक्षा,संस्कृति व पर्यटन, सूचना विभाग,एमएसएमई द्वारा स्टॉल, नगरीय विकास विभाग द्वारा महा कुंभ की थीम पर प्रदर्शनी, संस्कृति व पर्यटन तथा सूचना विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा पर प्रदर्शनी अन्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा उद्यमियों, व्यवसायिकयों व स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों विषयों पर प्रदर्शनी भी लगाई जायेंगी। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा चित्रकला,भाषण, रंगोली, खेल प्रतिस्पर्धा आदि का आयोजन कर विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा,