Agra News : USA IP address use for hoax bomb mail threat to blow up Kheria Airport Agra #Agra
आगरालीक्स …Agra News : आगरा के खेरिया एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी अमेरिका के आईपी एड्रेस से आई थी, इससे पहले धमकी का मेल हांगकांग के आईपी एड्रेस से मिला था। पुलिस जांच में जुटी है। ( Agra News : USA IP address use for hoax bomb mail threat to blow up Kheria Airport Agra #Agra)
इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारी देवराज पांडे के ईमेल पर सोमवार दोपहर में ईमेल आया था। इसमें खुद को फिलिस्तीन की आजादी का समर्थक बताने वाले ने ईमेल में लिखा था कि एयरपोर्ट के शौचालय में काला बैग रखा है, बैग में बम छिपा है। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने बाथरूम के आस पास का इलाका खाली करा दिया गया था चेकिंग की गई लेकिन कुछ नहीं मिला था।
आईपी एड्रेस अमेरिका का निकला
डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय का मीडिया से कहना है कि सर्विलांस टीम द्वारा की गई जांच में जिस ईमेल भेजने के लिए अमेरिका के आईपी एड्रेस का इस्तेमाल किया गया। इसके लिए वर्चुअल प्राक्सी नेटवर्क यानी वीपीएन का प्रयोग किया गया। दो महीने पहले भी खेरिया एयरपोर्ट के लिए धमकी भरा ईमेल भेजा गया था, इसके लिए हांगकांग का आईपी एड्रेस इस्तेमाल किया गया था।
ईमेल भेजने वाला भारतीय
पुलिस सर्विलांस की जांच में आशंका है कि ईमेल भेजने के लिए भले ही अमेरिका और हांगकांग का आईपी एड्रेस इस्तेमाल किया गया। मगर, दोनों ईमेल भेजने वाला भारतीय है, पुलिस कई अन्य राज्यों से भी संपर्क में है और दोनों ईमेल का कनेक्शन भी तलाशा जा रहा है।