Agra News: Vedi Pratishtha Mahamahotsav begins with procession and flag hoisting in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में दो दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महामहोत्सव का हुआ घटयात्रा एवं ध्वजारोहण के साथ शुभारंभ…
आगरा के मोती कटरा स्थित श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर तार की गली में शनिवार को श्री खंडेलवाल दिगंबर जैन संघ के बैनर तले समाधिस्थ वात्सल्य रत्नाकर आचार्य श्री विमलसागर जी महाराज के परम शिष्य सर्वान्गभूषण आचार्यश्री चैत्यसागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में श्री मज्जिनेन्द्र जिनबिम्ब वेदी प्रतिष्ठा महामहोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ का शुभारंभ भव्य मंगल घटयात्रा शोभायात्रा एवं ध्वजारोहण के साथ हुआ. महोत्सव के पहले दिन की घटयात्रा निकाली गई जो मन्दिर परिसर से शुरू होकर हेल्प आगरा, एसएन हॉस्पीटाल,मोती कटरा चौराहा से होती हुई वापस कार्यक्रम स्थल पहुंची.
महोत्सव के आगाज के साथ घटयात्रा में सौभाग्यशाली 51 महिलाएं केसरिया साड़ी में अपने सिर पर कलश को शोभायमान किए थीं. घटयात्रा में भागीदारी कर रही महिला भक्तों में खासा उत्साह नजर आया तो वहीं घोड़े, बग्गियां आदि इस घटयात्रा में आकर्षण का केन्द्र रहे. घटयात्रा के बाद आगरा खन्डेलवाल दिगम्बर जैन समाज के पदाधिकारियों ने बाल ब्रहमचारी शुभम भैया जी एवं आचार्यश्री के कुशल निर्देशन में ध्वजारोहण किया. इसके बाद सौभाग्यशाली महिलाओं ने नवीन वेदी की शुद्धि की. इस अवसर पर आगरा दिगम्बर जैन परिषद के पदाधिकारियों ने आचार्यश्री विमलसागर जी महाराज के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्वलन किया. कार्यक्रम के मध्य में भक्तों को आचार्यश्री की मंगलवाणी श्रवण करने का अवसर प्राप्त हुुुुुुआ. इसके बाद श्रावक-श्राविकाओं ने विधानाचार्य जी के कुशल निर्देशन में श्रीजी के चरणों में अर्घ्य समर्पित करते हुए याग मण्डल विधान की मांगालिक क्रियाएं सम्पन्न की.
इस कार्यक्रम का संचालन मनोज जैन बाकलीवाल के द्वारा किया गया. मीडिया प्रभारी शुभम जैन ने बताया कि 12 फरवरी को श्रीजी की तीन प्रतिमा को नवीन वेदी पर विराजमान एवं विश्व शांति महायज्ञ के साथ समापन होगा. इस महोत्सव में मुख्य संयोजक मनोज बाकलीवाल पवन जैन, पंकज जैन, संजीव जैन हीरालाल बैनाड़ा, निर्मल मौठया, पन्नालाल जैन, जगदीश प्रसाद जैन, अनंत जैन, कमल जैन, राजेन्द्र जैन एडवोकेट, अशोक जैन एडवोकेट, नीरज जैन, राजेश जैन,अनिल जैन, मीडिया प्रभारी शुभम जैन, कमलेश जैन, विजय जैन, तनुज जैन, दीपक जैन, संगीता जैन, ममता जैन प्रिया जैन, प्रीति जैन, कुमकुम जैन, प्रमिला जैन कोकिला जैन, शेफाली जैन, बबिता जैन, अरुणा जैन, समस्त मोती कटरा जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.