Agra News Video : Agra Police bust high tech thieve gang, Use Google map for theft#Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा की पाॅश काॅलानी की बंद कोठी में गूगल मैप पर फ्लैग रेकी करने के बाद चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा, वीडियो देखें। ( Agra News Video : Agra Police bust high tech thieve gang, Use Google map for theft#Agra)
एसीपी हेमंत कुमार के अनुसार, कमला नगर पुलिस ने संदिग्ध कार को पकड़ा , कार में चार युवक थे। सरगना गौतम शुक्ला ने पूछताछ में बताया कि उसके गिरोह में आईटी के जानकार भी हैं। दिन में गिरोह के सदस्य पाॅश काॅलोनी में रैकी करते हैं, इस दौरान गूगल मैप आन कर लेते हैं। बंद कोठी को गूगल मैप से चिन्हित करने के बाद फ्लैग लगा देते हैं।
रात में गूगल मैप से लाॅकेशन पर पहुंच कर करते हैं चोरी
गूगल मैप से बंद कोठी को चिन्हित करने के बाद रात में चोर गूगल मैप को आन कर उसी लाॅकेशन पर पहुंच कर चोरी करते थे। गिरोह के सरगना गौतम शुक्ला सहित पुलिस ने चार चोरों को अरेस्ट किया है।
जेल में बंद बदमाशों को गिरोह में करते थे शामिल
पुलिस पूछताछ में चोरों के पास से एक लिस्ट मिली है, इसमें उन बदमाशों के नाम हैं जो जेल में बंद हैं। ये उनके संपर्क में रहते हैं जेल से बाहर आने पर अपने गिरोह में शामिल कर लेते हैं। टीम में थानाध्यक्ष निशामक त्यागी, सर्विलांस प्रभारी अंकुर मलिक, एसओजी प्रभारी सुनीत कुमार आदि शामिल रहे।