आगरालीक्स .Agra News : ..आगरा में भाई ये क्या हो रहा है। आधी रात बाइक पर आ रहे युवक लाल रंग की कार पर हरा रंग, थाली में नारियल, सिंदूर रख रहे हैं। 21 हजार का इनाम, वीडियो देखें। ( Agra News Video: Bikers throw green colour on red car, Put Thali on Advocate car, Rs 21000 reward declare#agra )
आगरा की गिर्राज नगर, लायर्स कॉलोनी में आधी रात को बाइक पर दो युवक आ रहे हैं। हैलमेट और पीले रंग की जैकेट पहना युवक एक अधिवक्ता की कोठी के बाहर खड़ी नई कार पर एक थाली रख भाग गया। थाली में गोला, सिंदूर, गुडडे पर सूई के साथ ही उनके फोटो परी सिंदूर से क्रास का निशान लगा हुआ था। सुबह कार पर थाली को रखी देख लोग दहशत में आ गए। ऐसा किसने और क्यों किया इसकी तलाश में जुट गए,सीसीटीवी चेक किए गए।
लाल रंग की कार पर डाला हरा रंग
12 दिसंबर को वही बाइक सवार युवक कॉलोनी में आए। अधिवक्ता की कार पर जिस तरह से थाली रखी थी उसी अंदाज में अंकिता सैनी की कोठी के बाहर खड़ी लाल रंग की कार पर हरा रंग डाल दिया और भाग गए। सीसीटीवी में दोनों युवक बाइक से आते हुए दिखाई दे रहे हैं, बाइक को आगे ले जाते हैं, पीली जैकेट पहने हुए युवक बाइक से उतर जाता है और पैदल पैदल लाल रंग की कार के पास तक आता है, पीछे से दूसरा युवक बाइक लेकर आ जाता है, पीली जैकेट पहने युवक कार पर हरा रंग डालता है और साथी की बाइक पर बैठ कर भाग जाता है।
21 हजार का इनाम
कार पर हरा रंग डालने का वीडियो वायरल करते हुए अंकिता सैनी ने बाइक सवारों की पहचान बताने और पकड़वाने वालों को 21 हजार रुपये का इनाम देने के लिए कहा है। साथ ही पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायत की है।