आगरालीक्स… Agra News Video वीडियो देखें आगरा में कार और आटो में लगी आग, आईएसबीटी के पास खड़े आधा दर्जन कार और आटो में आग लग गई, आग की लपटें तेज होने पर परिवहन विभाग के कर्मचारी पहुंच गए। दमकल कर्मियों के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
आगरा में आईएसबीटी परिसर में परिवहन विभाग द्वारा सील किए गए कार, आटो सहित बड़ी संख्या में वाहन खड़े हुए हैं। बुधवार सुबह कार और आटो में आग लग गई, कुछ ही देर में आग की लपटें बेकाबू होती गईं।
पेट्रोल टंकी के फटने के डर से दूर खड़े रहे लोग
कार और आटो में लगी आग की लपटें तेज होती गईं, स्थानीय लोग भी पेट्रोल की टंकी ना फट जाए इस डर से दूर खड़े रहे। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, आग किस कारण से लगी इसकी जांच कराई जा रही है।