Bangladesh court rejects bail plea of saint Chinmay Krishna, hearing
Agra News Video: Fire break out in PNG pipe line, two injured #agranews
आगरालीक्स …आगरा में पीएनजी की लाइन में धमाके के साथ लगी आग, दो लोग आग में झुलसे। पीएनजी की आपूर्ति हुई प्रभावित।
आगरा में सोमवार सुबह दयालबाग क्षेत्र के नगला बूढ़ी में तेज आवाज के साथ ग्रीन गैस की पाइप लाइन में आग लग गई। दुकानों के बाहर जा रही पाइप लाइन से आग की लपटें उठने लगी। स्थनीय लोगों ने आग पर काबू पाने के प्रयास किए, आग से 20 साल के सुमित और 12 साल के रीतेश आग में झुलस गए हैं। इसमें से सुमित की हालत गंभीर है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है। इसमें से एक की हालत गंभीर है।
पीएनजी की आपूर्ति प्रभावित
आग लगने की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। पीएनजी की पाइप लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। इसे ठीक करने के लिए एयरटेल कंपनी और ग्रीन गैस लिमिटेड के अधिकारियों के बीच विवाद हो गया। इससे पीएनजी की पाइप लाइन ठीक होने में समय लग रहा है और दयालबाग क्षेत्र में ग्रीन गैस की आपूर्ति बाधित हो गई है।
एयरटेल कंपनी की खोदाई से क्षतिग्रस्त हुई पीएनजी पाइप लाइन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नगला बूढ़ी में सोमवार को एयरटेल की लाइन डाली जा रही थी, इसके लिए खोदाई की गई। खोदाई करने के दौरान ही पीएनजी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई और पाइप लाइन में आग लग गई। सोमवार सुबह 8.30 बजे पीएनजी की पाइप लाइन में आग लगने से स्थानीय लोग दहशत में आ गए। पाइप लाइन में आग लगने से दो लोगों के झुलस जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है।