FIR against Sambhal’s SP MP on charges of electricity theft,
Agra News Video : Man dead body found in Property dealer Office in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में प्रोपर्टी डीलर के आफिस में युवक की हत्या, हत्या करने के बाद सीसीटीवी की डीवीआर गायब। पुलिस छानबीन में जुटी। वीडियो के लिए क्लिक करें।
आगरा के सदर के बूंदूकटरा के नारायण एन्क्लेव में प्रोपर्टी डीलर का आफिस है, मंगलवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि प्रोपर्टी डीलर के आफिस में युवक का शव पड़ा हुआ है, पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डीसीपी विकास कुमार ने बताया कि म्रतक का मनोहर शर्मा है, वह एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है।
सिर में गोली मारकर हत्या
मनोहर शर्मा के सिर में गोली लगी है, पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। हत्या के पीछे का कारण जाने में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस ने प्रोपर्टी डीलर के सीसीटीवी चेक किए लेकिन डीवीआर गायब थी, इसलिए हत्या के समय की रिकॉर्डिंग नहीं मिली है। पुलिस आस पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी को चेक कर दिया है। बताया जा रहा है कि मनोहर शर्मा अपने रिश्तेदार के घर पर रह रहे थे और एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं।