आगरालीक्स …Agra Video News :आगरा में बीच सड़क पर टूटी पुलिया के गड्ढे में घुसी स्कूटी, स्कूटी सवार की मौत, वीडियो देखें। ( Agra News Video: Scooty falls in pothole of damage Shankar Garh kee Pulia, 42 year old died#Agra )
आगरा के शंकर गढ़ की पुलिया केदार नगर रोड पर बीच सड़क में पुलिया के टूटने से गड्ढा हो गया है। गड्ढा काफी समय से है लेकिन उसे ठीक नहीं कराया गया है। मंगलवार रात को प्रकाश नगर निवासी 42 साल के राजेश कुमार स्कूटी से जा रहे थे, शंकर गढ़ की पुलिया पर पहुंचे, उन्हें बीच सड़क पर पुलिया के टूटने से हुआ गड्ढा दिखाई नहीं दिया। राजेश की स्कूटी गड्ढे में घुस गई, अचानक से स्कूटी के टकराने से राजेश संभल नहीं पाए और स्कूटी से नीचे गिर गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें उठाया, उनके सिर से खून बह रहा था।
इलाज के दौरान
राजेश को गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। एसएन में इलाज के दौरान बुधवार को राजेश की मौत हो गई। पुलिया टूटी होने से हुए हादसे में मौत से स्थानीय लोगों में आक्रोश है उनका कहना है कि कई बार पुलिया को ठीक करने के लिए शिकायत की जा चुकी है इसके बाद भी पुलिया ठीक नहीं की गई।