Agra News: View Taj Mahal in day and night from 28 seater Electric AC Tour Bus…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में अब टूर बस से देखें ताजमहल को दिन में भी और रात में भी. जानें दिन और रात के टिकट में कितना है अंतर
आगरा में अब देशी विदेशी पर्यटक मेहताब बाग के निकट स्थित ताज व्यू प्वाइंट से ताजमहल के दिन और रात में दर्शन एक टुअर बस द्वारा कर सकते हैं. संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश चन्द्र मिश्र ने अवगत कराया है कि पर्यटकों के सुविधार्थ आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा मेहताब बाग़ के निकट ताज व्यू पाइंट से ताजमहल के दिन में एवं रात्रि दर्शन हेतु एक टुअर संचालित किया जा रहा है। टुअर 28 सीटर इलेक्ट्रिक एसी/वातानुकूलित बस द्वारा किया जा रहा है।
ये होगा किराया
टुअर का किराया रू. चार हजार प्रति बस प्रति चार घंटे के लिए होगा, बस की क्षमता 28 व्यक्ति है, इस धनराशि में ताज व्यू पाइंट का प्रवेश टिकिट तथा 200 मिली. पानी की बोतल एक सुरक्षा कर्मी/मार्गदर्शक भी सम्मिलित है। यह किराया प्रति चार घंटा सायं 05 बजे तक लागू है। सायं 05 बजे के उपरांत बस का किराया रू. पांच हजार देय होगा। व्यू पाइंट पर्यटकों के लिए प्रातः सूर्योदय से रात्रि 12 बजे तक प्रतिदिन खुला रहता है। उन्होंने बताया है कि आगरा आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक दल, होटल, ट्रेवल कम्पनीज़ स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राएँ, स्थानीय नागरिक, कॉरपोरेट सेक्टर के लोग एवं अन्य सभी महानुभाव इस सेवा का लाभ उठाकर विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का दिन एवं रात में सुविधाजनक रूप से अवलोकन कर सकते हैं। यह बस सेवा आगरा में किसी भी स्थान से पिकअप-ड्रॉप सेवा प्रदान करती है। किसी भी जानकारी के लिए पथकर पर्यवेक्षक से उनके मोबाइल नम्बर- 9412330055 पर सम्पर्क किया जा सकता है।