Agra News : Villagers tide up Sub Inspector with rope for molesting girl in house in Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा में रात में एक घर में घुसा दरोगा, किशोरी को दबोच लिया। कपड़े फाड़ दिए। अर्धनग्न हालत में लोगों ने दरोगा को पकड़ा, खंभे से बांधकर पिटाई लगाई। दरोगा निलंबित।
आगरा के थाना बरहन में दरोगा संदीप कुमार तैनात है। रविवार रात को वह एक घर में कूद गया। आरोप है कि दरोगा ने घर में घुसकर किशोरी को दबोच लिया, उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा, उसे दबोच लिया। किशोरी ने शोर मचा दिया।
ग्रामीणों ने अर्धनग्न हालत में पकड़ा दरोगा
किशोरी के शोर मचाने पर उसके परिजनों के साथ ही आस पास के लोग आ गए। उन्होंने दरोगा को अर्धनग्न हालत में पकड़ लिया, उसे एक खंभे से बांध दिया और जमकर पिटाई लगाई। आरोप है कि दरोगा अपने साथ आपत्तिजनक सामान भी लाया था, दरोगा काफी दिन से किशोरी को परेशान कर रहा था।

दरोगा किया गया निलंबित
दरोगा को अर्धनग्न हालत में बांधने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने दरोगा को निलंबित कर दिया है, मुकदमा भी दर्ज कराया जा रहा है।