आगरालीक्स …Agra News :.आगरा में जानवर हिंसक हो गया है तो उसकी तुरंत जानकारी दें। प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग आदर्श कुमार ने अवगत कराया है कि
सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम व थाना पिढौरा, ब्लाक पिनाहट, जनपद आगरा में किसी जानवर द्वारा ग्रामीणों को काटकर घायल किया गया है। सूचना प्राप्त होते ही रेंज स्तरीय टीम द्वारा उक्त क्षेत्र में व्यापक गस्त एवं निगरानी की गई। मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुँच गई थी। स्थानीय पुलिस व नागरिकों से जानकारी प्राप्त हुई कि किसी कुत्ते द्वारा लोगों को काटा गया है। जिन ग्रामीणों को जानवर द्वारा काटा गया था उन्हे पुलिस के सहयोग से रेबीज के इंजेक्शन लगवाये गये हैं। स्थानीय लोगों को सजग रहने एवं स्वयं व बच्चों को खुले में न सोने की सलाह दी गई है।
उन्होंने जन सामान्य को सूचित किया है कि किसी हिंसक वन्य जीव की जानकारी होने पर तत्काल वन विभाग एवं पुलिस विभाग को सूचित करें, जिससे कि आवश्यक कार्यवाही की जा सके।