आगरालीक्स …Agra News : आगरा में मौसम में लगातार हो रहे बदलाव से वायरल संक्रमण कम नहीं हो रहा है। बच्चों से लेकर युवा वायरल संक्रमण से पीड़ित हैं। सर्दी जुकाम, बुखार के साथ ही खांसी और आवाज भी बदल रही है। ( Agra News : Viral Fever patients increases in Agra #Agra )
सुबह और रात के तापमान में गिरावट आ रही है और दोपहर में तेज धूप निकल रही है। मौसम में हो रहे इस बदलाव से वायरल संक्रमण फैलने लगा है। मरीजों की भी संख्या लगातार बढ़ रही है। सर्दी जुकाम और बुखार के मरीज बढ़ गए हैं। बच्चों को बुखार के साथ ही निमोनिया की भी समस्या हो रही है। गंभीर हालत में अस्पताल पहुंच रहे मरीजों को भर्ती किया जा रहा है।