Agra News : Virat-Anushka returned to Delhi after visiting Vrindavan…#mathuranews
आगरालीक्स..वृंदावन में दर्शन को पहुंचे विराट कोहली—अनुष्का शर्मा की बेटी की तबियत बिगड़ी. हेलीकॉप्टर से लौटे
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली दो दिन से अपनी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्कमा शर्मा व बेटी वामिका के साथ वृंदावन में दर्शन के लिए आए हुए थे लेकिन आज वृंदावन के मंदिरों में दर्शन के दौरान उनकी बेटी की तबियत बिगड़ गई जिसके बाद वो वापस दिल्ली हेलीकॉप्टर से चले गए. विराट—अनुष्का के वृंदावन का यह कार्यक्रम पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था. उन्होंने बुधवार को अटल्ला चुंगी परिक्रमा मार्ग स्थित बाबा नीम करौली आश्रम में समाधि स्थल के दर्शन किए थे और यहां एक घंटे तक ध्यान लगाया. आज वे वृंदावन के प्राचीन मंदिरों में गए.

पूजा अर्चना के दौरान बेटी के तबियत हुई खराब
आज सुबह लगभग पांच बजे विराट अपनी पत्नी व बेटी के साथ वृंदावन के प्राचीन मंदिरों में दर्शन और पूजा करने के लिए पहुंचे. उन्होंने सेवाकुंज में दर्शन कर पूजन भी किया लेकिन बेटी की तबियत खराब होने के कारण दोनों वापस होटल चले गए. इसके बाद वे वराहघाट स्थित प्रेमानंद गोविंद शरण आश्रम में पहुंंचे. यहां उन्होंने एक घंटे तक प्रमानंद गोविंद शरण के प्रवचनां को सुना. दिन में होटल में विश्राम के बाद शाम को हेलीकॉप्टर से दिल्ली के लिए चले गए.