आगरालीक्स…आगरा में “WAMBO WATER PARK & BEACH ” शुरू. वॉटर पार्क में मिलेंगी लोगों को ये सारी सुविधाएं
उत्तर भारत का सबसे बड़ा वाटर पार्क, विश्व का द्वितीय प्ले स्टेशन “WAMBO WATER PARK & BEACH ” के नाम से आज नये वाटर पार्क का शुभारंभ सांसद नवीन जैन एवं विधायक एदमादपुर डा. धर्मपाल सिंह द्वारा एत्मादपुर में किया गया.

D.C. RESORT के सीएमडी मनीष अग्रवाल ने बताया कि वाटर पार्क में प्राकृतिक झरने, वेवपुल, पानी साफ करने हेतु आधुनिक फिल्टर मशीन, टैक्नोलोजी जगंल थीम, रेन डांस, लजीज व्यंजन वाला मल्टी कुजिन एसी कैफे, एसी चेन्जिंग रूम, कीलैस लॉकर, उत्तम पार्किंग व्यवस्था, प्राकृतिक आवोहवा इत्यादि की सुविधा उपलब्ध है.
शुभारम्भ के मौके पर एडवोकेट बनवारी लाल अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, राजकुमार सर्राफ, मनीष मित्तल “कैलेश्वरी”, डा. मनीष गोयल, रितेश अग्रवाल, संजय गोयल, निपुन मित्तल, कविता अग्रवाल, दीप्ति अग्रवाल, कुशाग्र, आदित्य, अरनव, राघव इत्यादि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।