आगरालीक्स…आगरा के ‘जैन पायल’ की चेतावनी. कहा—उनके ब्रांड के नाम से आगरा में बन रहे नकली चांदी के प्रोडक्ट. 150 किलो नकली माल मिला. कहा—जल्द होगी कड़ी कार्रवाई
आगरा में चांदी की पायल बनाने वाली बड़ी कंपनी ‘जैन पायल’ के नाम और इससे मिलेजुले नामों से नकली चांदी के प्रोडक्ट अन्य राज्यों में सप्लाई हो रहे हैं. कंपनी का दावा है कि उनके ब्रांड के नाम से यह नकली प्रोडक्ट भी आगरा के सराफा बाजार में तैयार किए जा रहे हैं. ऐसे में जैन पायल ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जयपुर, मेरठ, दिल्ली से 150 किलो नकली प्रोडक्ट पकड़ा जा चुका है, जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
जैन पायल की ओर से आज प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें कंपनी के मैनेजर प्रिंस गुप्ता ने बताया कि 30 हजारी कोर्ट दिल्ली के आदेश पर नियुक्त लोकल कमिश्नर द्वारा 19 जून को जयपुर के सर्राफा बाजार से जैन पायल के 10 किलो चांदी के नकली प्रोडक्ट बरामद कर सीज कर दिया गया है. ज्वैलर्स ने कार्रवाही के दौरान आगरा के प्रतिष्ठित ज्वैलर्स का नाम बताया जो जैन पायल के नाम से कम गुणवत्ता वाले नकली माल बनाकर कई शहरों की सर्राफा मंडियों में बेच रहे हैं. लगभग 15 दिन में नकली प्रोडक्ट बनाने वाले आगरा के मैन्यूफैक्चरर पर बड़ी कार्रवाही की तैयारी है.
जैन पायल के नाम से मिलते जुलते नामों के और कम गुणवक्ता वाले प्रोडक्ट बाजार में बेच रहे हैं. बताया कि कॉपी राइट एक्ट, ट्रेड मार्क एक्ट के अनुसार कोई भी चांदी की ज्वैलरी मैन्यूफैक्चरर द्वारा जैन या इससे मिलते जुलते शब्दों का प्रयोग कर नहीं बेची जा सकती. बताया कि ग्वालियर, इंदौर, भोपाल, जयपुर, जोधपुर, अजमेर, दिल्ली, मेरठ, लखनऊ, कानपुर, अमृतसर, लुधियाना, मथुरा, गाजियाबाद, बैंगलोर, चेन्नई सहित आगरा में भी बड़ी कम्पनियों के नाम का दुरुपयोग कर नकली माल बाजार में उतारा जा रहा है. इससे अच्छा काम करने वाली कम्पनियों की साख खराब होने के साथ ग्राहकों को भी नुकसान झेलना पड़ता है.
कहां कब कितना नकली माल बरामद हुआ
1- मई 2023 को मेरठ में 100 किलो चांदी के नकली प्रोडक्ट।
2- 3 फरवरी 2024 को दिल्ली में 45 किलो चांदी के नकली प्रोडक्ट।
3- 19 जून 2024 को जयपुर में 10 किलो चांदी के नकली के प्रोडक्ट।
- 24 June 2024 Agra News
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- Agra News: Warning from 'Jain Payal' of Agra. Said-Fake silver products are being made in Agra in the name of their brand. strict action will be taken soon...#agranews
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news