Agra News: Wearing officer’s uniform, the son reached to meet his father working on the farm…#agranews
आगरालीक्स…एक पिता के लिए इससे गर्व की बात क्या…खेत पर अफसर की वर्दी में आया बेटा, पैर छूए और किया सैल्यूट…भावुक पिता की आंखों से छलके आंसू
तपती दोपहर में खेत में काम कर रहे पिता के सामने जब उसका बेटा अफसर की वर्दी पहनकर आया तो उसे देखते ही आंखों से आंसू बह निकले. बेटे ने भी अपनी पिता के पैर छुए और सैल्यूट किया. इसके बाद अपनी कैप उतारकर पिता को पहना दी. भावुक पिता की आंखों से आंसू छलक उठे.
ये मामला है आगरा के शमसाबाद का. गुतिला गांव में पाल सिंह तोमर और उनके बेटे रिषीका यह वीडियो वायरल हो रहा है. रिषी तोमर वन विभाग में रेंज फारेस्ट अफसर बन गए हैं. हिमाचल में 18 महीने की ट्रेनिंग के बाद शुक्रवार को जब वह वर्दी पहनकर घर पहुंचा तो पता चला पिता खेत पर हैं. रिषी इंतजार करने की बजाय सीधे खेत पर पहुंचा. यहां बेटे को वर्दी में देखकर पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. रिषी ने उनके पैर छुए और सैल्यूट किया. पिता ने भी उसे गले लगा दिया. किसान परिवार में जन्मे रिषी तोमर ने 2012 में इलेक्ट्रोनिंक्स से बीटेक किया जिसके बाद उनकी नौकरी रेलवे में लग गई. बांदा में उप प्रबंधक पद पर नौकरी के दौरान ही उन्होंने यूपीएससी और यूपीपीएससी की तैयारी जारी रखी. वर्ष 2019 में उन्होंने पीसीएस की परीक्षा दी.
प्रारंभिक परीक्षा में आल इंडिया चौथी रैंक प्राप्त की और उनका चयन वन विभाग में रेंज फोरेस्ट अफसर पद पर हुआ हे. 31 मई को वह 18 महीने की ट्रेनिंग करने के बाद अपने गांव पहुंचे. रिषी की पोस्टिंग मेरठ में हुई है.