Agra News : Wife drink liquor complaint husband #agra
आगरालीक्स …आगरा में पत्नी के हर रोज चार पांच पैग शराब पीने और पति से भी शराब पीने के लिए कहने पर रार। दो महीने पहले हुई है शादी। ( Agra News : Wife drink liquor complaint husband #agra)
आगरा में रविवार को परिवार परामर्श केंद्र पर पति पत्नी के बीच विवाद के मामलों में सुलह कराने के लिए काउंसिलिंग की जाती है। रविवार को भी इसी तरह के मामलों में पति पत्नी को बुलाया गया। एक मामला सिकंदरा क्षेत्र का आया, युवती ने ससुरालीजनों पर मारपीट का आरोप लगाया है, युवती की दो महीने पहले ही राजस्थान से शादी हुई थी। इस मामले में पति और पत्नी को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया।
पति बोला, हर रोज पीती है शराब
काउंसिलिंग में युवती के पति ने कहा कि दो महीने पहले ही शादी हुई है, हर रोज रात को शराब पीती है और उससे भी कहती है कि शराब पीया करो। शराब भी चार पांच पैग से कम नहीं पीती है इससे उसके साथ ही घरवाले भी परेशान हैं। पति पत्नी को अगली तिथि पर बुलाया गया है।