Agra News: Wife got husband’s second marriage done for child…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में पत्नी ने ही कराई पति की दूसरी शादी. हैरान करने वाली वजह. अब पति की दूसरी पत्नी को दिया 10 लाख में पति छोड़ने का प्रलोभन…मुकदमा दर्ज
आपको फिल्म ‘जुदाई’ तो याद होगी. श्रीदेवी, अनिल कपूर और उर्मिला मांतोडकर अभिनीत इस फिल्म में पत्नी अपने ही पति की दूसरी शादी कराती है, कुछ ऐसा ही मामला आगरा में सामने आया है. नुनिहाई की रहने वाली एक महिला ने अपने ही पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इसमें उसने धोखाधड़ी और दूसरी दूसरी शादी कराने का आरोप लगाते हुए अन्य लोगों पर भी षड्यंत में शामिल होने का आरोप लगाया है. पुलिस इस अजीब मामले की जांच कर रही है.
वंश चलाने के लिए की दूसरी शादी
पीड़ित युवती हाथरस की रहने वाली है और उसकी शादी इसी चार जुलाई को शमसाबाद रोड स्थित युवक से हुई थी. युवती का आरोप है कि जब वह पहली बार अपने ससुराल पहुंची तो पता चला कि उसका पति पहले से ही शादीशुदा है. पति की पहली पत्नी से कोई संतान नहीं है जिसके कारण वंशचलाने के लिए पति और उसकी पहली पत्नी ने साजिश की और धोखा देकर उसके साथ शादी कर दी.
पीड़ित युवती ने जब इसका विरोध किया तो उसके पति की पहली पत्नी ने अपने घरवालों को बुला लिया. पहली पत्नी के दो भाई पुलिस में हैं और कुछ लोग सरकारी नौकरी में हैं. ये सब उस पर दबाव बना रहे हैं कि तुम एक संतान पैदा कर दो. इसके लिए हम तुम्हें दस लाख रूपये दे देंगे, जिसके बाद तुम अपनी दूसरी शादी कर लेना. यह सुनकर युवती के पैरों तले जमीन खिसक गई और उसने इसकी शिकायत पुलिस से की है. युवती ने अपने पति के खिलाफ महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.