Agra News: Wife put condition in front of counselor to leave father, husband refused to accept…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में काउंसलर के सामने पत्नी ने पिता को छोड़ कर साथ रहने की रखी शर्त, पति ने दिया ऐसा जवाब, आप भी करेंगे ऐसे बेटे पर नाज
दंपत्तियों के बीच विवाद के मामले कभी-कभी इतने बढ़ जाते हैं कि वे पुलिस तक पहुंच जाते हैं. काउंसलिंग के जरिए दोनों को समझाबुझाकर किसी तरह साथ रहने के लिए रजामंद करने की कोशिश की जाती है. रविवार को भी पुलिस लाइन में परिवार परामर्श केंद्र लगा जहां पर 90 कपल्स को बुलाया गया. इनमें से 30 ही उपस्थित हुए. इनमें से सिर्फ 13 मामलों में ही समझौता हुआ और बाकी 17 रजामंद नहीं हुए. लेकिन इन 17 में से एक मामला ऐसा भी आया जिसे जानकर आप भी गर्व करेंगे और कहेंगे बेटा हो तो ऐसा.
दरअसल शमसाबाद रोड राजपुर चुंगी में रहने वाले एक दंपत्ति के बीच विवाद चल रहा है. दोनों की शादी डेढ़ साल पहले ही हुई है. घर में पति पत्नी के अलावा पति के पिता हैं. पत्नी का कहना है कि उसका पति ससुर की ज्यादा बात मानता है और दोनों मिलकर रोकटोक करते हें. वह सुसर को अपने साथ नहीं रखना चाहती है. जब दोनों के बीच इस तरह का विवाद ज्यादा बढ़ा तो पत्नी अपने मायके चली गई और वहां जाकर टीचिंग करना शुरू कर दी. वह चाहती है कि उसका पति भी उसके साथ ही रहे.
इधर पति ने काउंसलर से कहा कि घर में पत्नी और पिता के अलावा और कोई सदस्य नहीं है. मां की बहुत पहले ही मौत हो गई थी. ऐसे में उसके पिता ने ही उसे मां की तरह पालकर बड़ा किया है. जरूरत पड़ी तो वह पत्नी को छोड़ सकता है लेकिन अपने पापा को नहीं.