Agra News: Winds give relief from heat in Agra, chances of rain are increasing…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में हवाओं ने एक ही दिन में तापमान किया धड़ाम. बारिश के बन रहे आसार..जानें आज कितना रहा तापमान
मंगलवार को आगरा पूरे यूपी में सबसे गर्म शहर रहा. तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस रहा लेकिन रात को चली हवाओं और दिन में भी नरमी के कारण तापमान में एक ही दिन में छह डिग्री सेल्सियस तक की कमी आई है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को आगरा का अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विभाग के अनुसार आगरा में बारिश के आसार बन रहे हैं. आज कानपुर में भी बारिश हुई है. कल और परसों आगरा में बारिश हो सकती है जिसके कारण तापमान में कमी आएगी और लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलेगी.
Past 24 Hours Weather Data
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 08/05/24) 38.9
Departure from Normal(oC) -3.0
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 08/05/24) 27.2
Departure from Normal(oC) 2.1