आगरालीक्स…आगरा में बंदर के हमले से दहशत में आई महिला दो मंजिला छत से नीचे गिरी, मौत. बच्चों की निकल गई चीख
आगरा में बंदर के हमले से दहशत में आई एक महिला दो मंजिला छत से नीचे गिर गई. सिर में गंभीर चोट आने के कारण महिला की मौत हो गई. इधर महिला को नीचे गिरा देख बच्चों और परिजनों की चीख निकल गई.
घटना चंदा वाली गली की है. यह गली विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल के घर के पास है. यहां रहने वाली महिला चंद्रवती उर्फ चंदा आज दोपहर को अपने दो मंजिला मकान की छत पर कपड़े सुखाने के लिए पहुंची थी कि अचानक बंदरों का एक गुट वहां आ गया. इनमें से एक बंदर ने चंद्रावती पर हमला कर दिया. बंदर के हमले से दहशत में आई महिला बचने के प्रयास में असंतुलित हो गई और दो मंजिला छत से नीचे गिर गई. परिजनों ने महिला को नीचे गिरा देखा तो चीख निकल गई. आनन—फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक महिला के चार बेटियां और एक बेटा है. इनमें से दो बेटियां अविवाहित हैं. बंदरों के हमले से चंद्रावती की मौत से क्षेत्र में आक्रोश छा गया.