Agra News: Woman found dead in apartment room, police arrived to investigate…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की एन्थिला अपार्टमेंट में कमरे के अंदर मृत मिली महिला. बेड पर पड़ा हुआ था शव
आगरा में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. एंथिला सोसाइटी के आठवें तल पर बने कमरे में महिला का शव बेड पर पड़ा मिला है. दोपहर को बच्चों के स्कूल आने के बाद घटना की जानकारी हुई. सूचना पर पुलिस पहुंच गई है और जांच की जा रही है.
मृतक महिला का नाम पूजा बताया गया है. पूजा के पति संतोष श्रीवास्तव हैं जो कि एडीए में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं. बताया जाता है कि आज दोपहर को बच्चे जब स्कूल से घर लौटे तक उन्हें पूजा का शव बेड पर पड़ा मिला. पुलिस मौके पर पहुंच गई है.