आगरालीक्स…Agra News : आगरा की एक कॉलोनी में पति पत्नी और वो के चक्कर में जमकर हंगामा। पुलिस ने कराया शांत। ( Agra News : Woman ruckus in colony claim husband live with other woman)
आगरा के शमसाबाद रोड स्थित कॉलोनी में मेरठ से सोमवार को मेरठ से आई महिला ने जमकर हंगामा किया। अपने पति के किसी अन्य युवती के साथ रहने के आरोप लगाते हुए हंगामा किया, पुलिस पहुंच गई। इसके बाद कमरे में गए तो वहां युवती मिली युवक नहीं मिला। काफी देर तक युवती हंगामा करती रही।
पति पत्नी के बीच चल रहा विवाद
शाम को युवती का पति भी चौकी पर पहुंच गया, उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी से तलाक का मुकदमा चल रहा है। पत्नी ने भाई पर दुराचार और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया हुआ है। वह राजस्थान में शिक्षक के पद पर कार्यरत है और आगरा में किराए पर कमरा लेकर रह रहा है, उससे साथ रह रही युवती रिश्ते की बहन है और वह यहां रहकर तैयारी कर रही है। पुलिस ने पहले से ही मुकदमा चलने के कारण कोई भी कार्रवाई करने से इन्कार कर दिया।