Sunday , 22 December 2024
Home आगरा Agra News: Young man gave information about bomb being kept in the hospital, rumor came out…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: Young man gave information about bomb being kept in the hospital, rumor came out…#agranews

आगरालीक्स…अजब—गजब प्रेमी, प्रेमिका के नाम से इतनी नफरत कि उसके नाम वाले एक बड़े अस्पताल में उड़ा दी बम रखे होने की अफवाह…पुलिस ने पकड़ा

यूं तो इस समय वेलेंटाइन वीक चल रहा है और युवाओं के दिल अपने प्रेमी और प्रेमिका के लिए जोर—जोर से धड़क रहे हैं लेकिन आगरा में एक ऐसा प्रेमी सामने आया है जिसके अजब—गजब कारनामे ने पुलिस को भी हिला दिया. इस प्रेमी को अपने प्रेमिका के नाम से इतनी नफरत हो गई कि उसके नाम वाले एक बड़े अस्पताल में उसने बम रखे होने की अफवाह उड़ा दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक तलाशी की लेकिन जब कुछ नहीं मिला तो लोकेशन तलाश कर बम की सूचना देने वाली युवक को हिरासत में ले लिया. युवक ने बताया कि उसे अपनी प्रेमिका के नाम से नफरत है इसलिए उसने ऐसा किया है.

माला थाना हरीपर्वत क्षेत्र का है. शनिवार रात को पुष्पांजलि हॉस्पिटल की हेल्पलाइन नंबर पर एक फोन आया. फोन करने वाले ने बताया कि अस्पताल में बम है. इस पर हॉस्प्टिल मैनेजमेंट ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सर्च को मॉकड्रिल का नाम दिया. इससे अस्पताल में तीमारदार, मरीज और स्टाफ को बताया गया कि यह एक मॉकड्रिल है. पुलिस ने करीब 400 तीमारदार, 100 मरीज और स्टाफ की चेकिंग की. कई घंटे सर्च आपरेशन के बाद भी जब कुछ नहीं मिला तो पुलिस और अस्प्ताल प्रबंधन ने राहत की सांस ली.

इसके बाद पुलिस ने बम की सूचना देने वाले नंबर की लोकेशन निकाली. नंबर अलीगढ़ के इगलास में रहने वाले मुकेश का निकला. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. जब उससे ऐसा करने के बारे पूछताछ की तो उसने जो बताया उसे जानकर पुलिस भी सन्न रह गई. युवक ने बताया कि 15 साल पहले कॉलेज में पढ़ने वाली पुष्पांजलि नाम की युवती के साथ उसे एकतरफा प्यार हो गया. उसने प्रेम का इजहार भी किया लेकिन युवती ने उसकी पिटाई लगा दी. पढ़ाई पूरी करने के बाद युवती कॉलेज से चली गई लेकिन वह उसे भूल नहीं पाया.

युवक ने बताया कि अलीगढ़ स्टेशन पर पुष्पांजलि हॉस्पीटल का बोर्ड लगा है. वो रोज उस बोर्ड को देखता था तो उसे युवती का चेहरा नजर आता था. वो युवती से बदला लेना चाहता था और उसे पुष्पांजलि नाम से नफरत हो गई थी. शनिवार को शराब पीकर पुष्पांजलि अस्पताल के बोर्ड पर लिखे हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर बम की सूचना दी. पुलिस का कहना है कि युवक मानसिक रूप से बीमार है. आगरा में उसका इलाज भी चल रहा है. उसे उसके घरवालों के हवाले कर दिया गया है और चेतावनी भी दी है कि आगे से ऐसा नहीं होना चाहिए.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : 8 new cases of dengue in Agra #agra

आगरालीक्स.. Agra News : आगरा में सर्दी में डेंगू के मरीज मिल...

आगरा

Obituaries of Agra on 22nd December 2024

आगरालीक्स.. आगरा में आज 22 दिसंबर को 2024 को उठावनी और शोकसभा,...

बिगलीक्स

Agra News : Winter vacation in SNMC, Agra till 10th January 2024#Agra

आगरालीक्स ..Agra News : आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में डाक्टरों की...

बिगलीक्स

Agra News : Cloudy sky today in Agra #Agra

आगरालीक्स..Agra News : आगरा में आज से बदलेगा मौसम, बादल छा सकते...

Exit mobile version