Agra News: Young man harassing the girl by making a fake ID…#agranews
आगरालीक्स….आगरा में एक युवती मानसिक तनाव में आ गई है. एक युवक कर रहा युवती की तीन फर्जी आईडी बनाकर बदनाम
आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र की रहने वाली एक युवती एक शोहदे के कारण मानसिक रूप से तनाव में आ गई है. युवक ने युवती की फेसबुक पर तीन फर्जी आईडी बना दी हैं और इनके जरिए वह उसे बदनाम कर रहा है. युवती ने इसकी शिकायत थाना पुलिस में की है.
ये है पूरा मामला
मामला थाना जगदीशपुरा क्षेत्र का है. यहां रहने वाली एक युवती को टूंडला का रहने वाला एक युवक परेशान कर रहा है. युवक का नाम मुकेश मसीह बताया गया है. पीड़ित युवती का आरोप है कि मुकेश काफी समय से उसे फोन कॉल के जरिए परेशान कर रहा है. उसने कॉल उठाने बंद कर दिए तो अब उसने फेसबुक पर उसकी फर्जी आईडी बना ली हैं. इसके बाद उसके परिचित और दोस्तों को मैसेज भेजकर उसे बदनाम कर रहा है. युवक की हरकतों के कारण युवती मानसिक रूप से तनव में आ गई है. मुकेश उसकी अब तक तीन फर्जी फेसबुक आईडी बना चुका है. पीड़िता ने इस संबंध में एसएसपी को शिकायती पत्र दिया जिसके बाद थाना जगदीशपुरा में मुकदमा दर्ज किया गया है.