Agra News: Youth coming forward for blood donation, 28 youth donated blood in the camp…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में पहली बार ब्लड डोनेट करने वाले युवाओं की संख्या बढ़ने लगी है. इनमें ये तीन नाम और हुए शामिल. ब्लड डोनेशन कैम्प में 28 लोगों ने किया ब्लड डोनेट
आगरा के युवा जागरूक हो रहे हैं, खासकर ब्लड डोनेट को लेकर वे लगातार सामने आ रहे हैं. इनमें उन युवाओं की संख्या भी बहुत तेजी से बढ़ रही है जो कि पहली बार ब्लड डोनेट करते हैं. न कोई घबराहट और न कोई चिंता, मुस्कुराते हुए आज तीन और युवकों ने पहली बार ब्लड डोनेट किया. फार्मा ह्यूमैनिटी फाउंडेशन (रजिस्टर्ड संस्था) के तत्वाधान में समर्पण ब्लड बैंक में एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया, टोटल 28 लोगों ने ब्लड डोनेट किया जिसमें 3 लोगों ने पहली बार ब्लड डोनेट किया।
पहली बार डोनेट करने वालों में ओजस कुलश्रेष्ठ, प्रखर अग्रवाल, अमित मित्तल शामिल रहे।
कैम्प की व्यवस्था सँभालने वालों में प्रमुख रूप से एस पी सिंह, प्रशांत कुलश्रेष्ठ, मुकेश जैन, दीपक अग्रवाल, आलोक कुलश्रेष्ठ, उज्ज्वल शर्मा, रवि शर्मा, हेमेंद्र शर्मा, प्रिय दर्शन, राधे यादव, प्रभात शर्मा, अमित गोयल, सत्यजीत वाष्णेय, नितिन शर्मा, ऋषि शर्मा, अमोल शर्मा मनोज त्यागी आदि मौजूद रहे. मीडिया प्रभारी डीएन दुबे और मयंक सिंह ने मीडिया प्रभार संभाला..