Agra News: Youth preparing for army recruitment jumped into Yamuna, missing…#agranews
आगरालीक्स….आगरा में सेना की भर्ती की तैयारी कर रहा युवक यमुना में अभी भी लापता. रविवार रात दस बजे कूदा था…कूदने से पहले स्टेटस पर लिखा ये….
आगरा के न्यू आगरा थाना क्षेत्र में एक युवक रविवार रात को यमुना में कूद गया. युवक सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था और वह नौकरी न मिलने से परेशान था. युवक की तलाश में गोताखोर और पुलिसकर्मी लगे हुए हैं, लेकिन उसका अभी तक कुछ पता नहीं चला है. युवक ने कूदने से पहले व्हाट्सअप स्टेटस पर खुदकुशी के बारे में लिखा था. उसका मोबाइल और चप्पल नाव मेंर खे मिले हैं. गोताखोर अभी भी उसकी तलाश कर रहे हैं.
ये है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार युवक का नाम कर्मवीर सिंह पौनिया है और वह नगला तलफी का रहने वाला है. कर्मवीर सेना भर्ती की तैयारी कर रहा था. परिजनों ने बताया कि उसे सरकारी नौकरी नहीं मिल रही थी जिसके कारण वह परेशान था. रविवार रात को कर्मवीर के यमुना में कूदने की जानकारी परिजनों को मिली. कर्मवीर ने अपने व्हाटसअप स्टेटस में लिखा कि मम्मी-पापा मुझे माफ कर दो. मैं कोई सरकारी नौकरी नहीं पा सका. खुदकुशी कर रहा हूं.
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने यमुना में उसकी तलाश करना शुरू की. लेकिन रात को अंधेरा होने के कारण ठीक से तलाश नहीं हो पाई. सुबह से युवक की तलाश यमुना में की जा रही है. पुलिस ने बताया कि युवक तैरना जानता था, इसलिए अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. फिलहाल समाचार लिखे जाने तक युवक का कुछ पता नहीं चल सका है.