आगरालीक्स…. आगरा में मेयर पद के लिए बसपा ने प्रत्याशी किया घोषित।
भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी घोषित, आज नामांकन का अंमित दिन।
बसपा ने कालिंदी विहार निवासी डाॅ. लता वाल्मीकि को मेयर पद का प्रत्याशी घोषित किया है। 46 साल की डाॅ. लता वाल्मीकि ने पाॅलिटिक साइंस में पीएचडी की है। इससे पहले कांग्रेस ने लता कुमारी को मेयर पद का प्रत्याशी घोषित किया था।
भाजपा से हेमलता दिवाकर प्रत्याशी
भाजपा ने मेयर पद पर पूर्व विधायक हेमलता दिवाकर को प्रत्याशी घोषित किया है। आगरा में मेयर पद पर 1989 से हर बार भाजपा प्रत्याशी ने ही जीत दर्ज की है।
सपा ने जूही प्रकाश को दी टिकट
सपा ने मेयर पद के लिए जूही प्रकाश जाटव को प्रत्याशी घोषित किया है। शनिवार को पहले ललिता जाटव को प्रत्याशी घोषित किया गया था इसके कुछ देर बाद ही जूही प्रकाश जाटव को प्रत्याशी घोषित कर दिया।