आगरालीक्स….. आगरा में छापा, पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से किया जा रहा था लिंग परीक्षण, चार अरेस्ट।
आगरा पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ रविवार दोपहर में मानसरोवर पार्क, अभुआपुरा, किरावली में एक मकान पर छापा मारा। पुलिस को मौके पर तीन गर्भवती मिली। वहीं, कमरे में पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से भू्रण लिंग परीक्षण करते हुए नर्स सरिता निवासी एत्माउददौला के साथ तीन और लोगों को पकड़ लिया। टीम जांच में जुटी हुई है।
इस तरह से संचालित हो रहा था रैकेट
पुलिस जांच में सामने आया है कि सुनारी गांव निवासी नरेंद्र भू्रण लिंग परीक्षण के लिए गर्भवती को लेकर आता था, उनसे पांच से 10 हजार रुपये में सौदेबाजी की जाती थी। उसका साथ सिकंदरा निवासी संजय भारद्वाज और खेड़ा जाट निवासी विक्रम देता था। नर्स सरिता पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से अल्ट्रासाउंड करती थी, सरिता पहले भी पकड़ी जा चुकी है।
भ्रूण लिंग परीक्षण के पकड़े गए रैकेट
−मई 2022 प्रिया हाॅस्पिटल में हरियाणा पीसीपीएनडीटी का छापा, भ्रूण लिंग परीक्षण करते हुए डाॅ. राजीव कुमार को पकड़ा
− जनवरी 2018 राजस्थान पीसीपीएनडीटी टीम ने मैक्स डायनोस्टिग एंड पैथोलाजी, बोदला रोड पर लिंग परीक्षण करते हुए संचालक अजय उपाध्याय और प्रीति कुलश्रेष्ठ को पकड़ा था।
− अक्टूबर 2017 में टेढ़ी बगिया में रुसखार बेगम के घर पर छापा, पोर्टेबल मशीन से लिंग परीक्षण करते हुए पकड़ा।
− जुलाई 2017 को आइएमए की पूर्व अध्यक्ष डॉ. निर्मला चोपड़ा सहित चार को लिंग परीक्षण करते हुए राजस्थान की टीम ने पकड़ा।
− अप्रैल 2017 डॉ. रेनू भार्गव संचालिका भरत भार्गव हॉस्पिटल को लिंग परीक्षण करते पकड़ा। सिकंदरा थाने से छोड़ दिया गया।
− अप्रैल 2017 को राजस्थान की टीम ने विद्या नर्सिग होम की संचालिका डॉ. विद्या गुप्ता सहित नर्स और दो दलाल गिरफ्तार किए थे।