आगरालीक्स…(19 December 2021 Agra News) आगरा में एक नहीं दो नहीं पूरे 29 जुआरी और सटोरिए पकड़े गए हैं. वीडियो में देखें कैसे लाइन में बैठे हुए हैं सभी..इनसे इतना मिला कैश
आगरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
आगरा में जुआरियों, सट्टेबाजों व मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. आगरा के चार सर्किल हरीपर्वत, छत्ता, सदर और कोतवाली में चलाए गए इस व्यापक अभियान में पुलिस ने एक नहीं दो नहीं पूरे 29 जुआरी, सटोरिए अरेस्ट किए हैं. पुलिस ने इनके पास से कैश, सट्टे की पर्चियां, ताश की गड्डियां, नशीला पदार्थ बरामद किया है. पुलिस ने सभी के खिलाफ कार्रवाई की है. अकेले हरीपर्वत क्षेत्र से 16 जुआरियों को अरेस्ट किया गया है.
शिकायत मिलने पर चला था अभियान
मीडिया को दी जानकारी में एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शहर में जुआरियों, सटोरियों व मादक पदार्थों की सप्लाई करने वालों के खिलाफ व्यापक तौर पर अभियान चलाया गया था. इनके खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी. कार्रवाई के निर्देश थानों को दिएगए थे. शनिवार और रविवार को शहर केस भी चार सर्किल के सीओ के नेतृत्व में पुलिस ने 29 लोगों को अरेस्ट किया जो कि जुआरी, सटोरिए तथा मादक पदार्थ बेचने वाले हैं.
यहां—यहां से पकड़े गए सभी
एसएसपी ने बताया कि हरीपर्वत सर्किल से 16 आरोपियों को अरेस्ट किया गया है. पुलिस ने इनके पास से 23,510 रुपये, पांच किलो 620 ग्राम गांजा, 104 ताश के पत्ते, चार सट्टे की पर्चियां बरामद की हैं. छत्ता सर्किल से पुलिस ने 6 आरोपी अरेस्ट किए हैं इनके पास से 12320 रुपये, 2220 ग्राम नशीला पाउडर, 13 सट्टे की पर्ची, 52 ताश पत्ते, दो डायरी, एक कैलकुलेटर, दो आधार कार्ड बरामद किया है. सदर सर्किल से पुलिस ने चार आरोपी अरेस्ट किए हैं. इनके पास से 800 ग्राम नशीला पाउडर मिला है. लोहामंडी से 3 मिले हैं. एसएसपी ने बताया कि इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.