आगरालीक्स…(14 January 2022 Agra News) आगरा पुलिस ने पकड़ी 15 लाख रुपये की अवैध शराब. 49 पेटियों में भरी हुई थी रेड वाइन और व्हाइट वाइन की 588 बोतलें..
आगरा की थाना अछनेरा व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने 49 पेटी शराब पकड़ी है. शराब की कीमत 15 लाख रुपये बताई गई है. पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट भी किया है. बतया जाता है कि गुरुवार रात को थाना पुलिस द्वारा क्षेत्र में गश्त की जा रही थी. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दक्षिणी बाईपास पर एक कंटेनर अवैध शराब को लेकर मथुरा की तरफ से आ रहा है.
सूचना पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर बैरियर लगाकर चैकिंग शुरू कर दी. कुछ समय बाद मथुरा की तरफ से एक कंटेनर को पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोक लिया. कंटेनर में हार्डवेयर का सामान रखा था जिसके नीचे 49 पेटी शराब की रखी हुई थी. पुलिस ने इन पेटियों को बरामद कर लिया इनमें रेड वाइन और व्हाइट वाइन की 588 बोतलें थीं. पुलिस ने चालक को अरेस्ट कर लिया. शराब की कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई गई है. पकड़े गए चालक का नाम आशिक है.