आगरालीक्स….आगरा में एक और मुठभेड़. पुलिस ने पकड़ा इनामी बदमाश. हाल ही में दिया था हत्या और लूट की वारदात को अंजाम.
सुनारी चौराहे पर हुई मुठभेड़
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिकंदरा के गांव सुनारी चौराहे पर मंगलवार की देर रात पुलिस की बदमाशो सें मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को गोली लगी। जिससे वह घायल हो गया। उसके साथी भाग जाने में सफल हो गए। सूचना पर एसपी सिटी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा और बाइक बरामद की है। एसपी सिटी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया मंगलवार की देर रात मुखबिर से सूचना मिली गांव सुनारी चौराहे पर बदमाश खड़े हैं और वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना के बाद एसओजी प्रभारी राकेश कुमार, थाना सिकन्दरा के प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार और थाना हरीपर्वत के प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बदमाशों की घेराबंदी कर ली। टीम का नेतृत्व एएसपी अभिषेक कुमार कर रहे थे। बदमाशों ने अपने को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। अपना बचाव करते हुए जबावी फायरिंग की। पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लगी। बदमाश घायल हो गया। बदमाश को घायल देख उसके साथी भाग जाने में सफल हो गए।
चौकीदार की हत्या कर लूटा था लाखों का तार
जानकारी के अनुसार पकड़ा गया बदमाश सोनू है। इसने रुनकता में स्थित एल्यूमीनियम की फैक्ट्री में चोकीदार की हत्या कर लाखों रुपयों का तार चुराया था। तभी से यह फरार चल रहा था। पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। इस पर 25 हजार रुपये का इनाम था। इस वारदात में शामिल तीन बदमाशों को जेल भेजा जा चुका है। बदमाश के पास से एक तमंचा और बाइक मिली है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।