Agra Police caught prize crook Vinod Pehalwan in an encounter#agranews
आगरालीक्स…(19 June 2021 Agra News) आगरा पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा इनामी बदमाश विनोद पहलवान. व्यापारी का अपहरण करने जा रहा था, सिकंदरा में दबोचा. एक लाख 20 हजार का था इनाम…
बिचपुरी पर हुई मुठभेड़
आगरा की क्राइम ब्रांच टीम और थाना सिकंदरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इनामी बदमाश विनोद पहलवार को मुठभेड़ के दौरान अरेस्ट किया है. इसके ऊपर अलीगढ़ से एक लाख रुपये तथा राजस्थान पुलिस की ओर से 20 हजार रुपये का इनाम था. शातिर विनोद पहलवान मथुरा के किसी व्यापारी का अपहरण करने जा रहा था लेकिन सिकंदरा थाना क्षेत्र में इसे पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को थाना पुलिस प्राक्षी टावर के पास चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि थाना इगलास जनपद अलीगढ़ से अपहरण के मामले में एक लाख रुपये व राजस्थान से 20 हजार रुपये का इनामी बदमाश विनोद पहलवान इस समय बिचपुरी आगरा से सुनारी होते हुए मथुरा की तरफ किसी घटना को अंजाम देने जा रहा है. इसके आवा नाजायज असलाह भी है. इस पर पुलिस ने तुरंत 3 टीमों का गठन कर बताए गए स्थान पर बैरियर लगाकर चेकिंग करना शुरू कर दिया.
पुलिस से घिरा तो वहां कर दी फायरिंग
कुछ ही देर में एक कार आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने उसको रुकने का इशारा किया तो गाड़ी चालक गाड़ी को पीछे मोड़कर भागने लगा. इस पर पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया और उसे चारों तरफ से घरे लिया. कार में सवार अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जो कि पुलिस की गाड़ियों में जाकर लग गई. इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. पुलिस की गोली बदमाश के दोनों पैरों में लग गई जिससे वह घायल हो गया. इस पर पुलिस ने चारों ओर से घेरकर उसे दबोच लिया. पुलिस ने उसके पास से एक अवैध देशी पिस्टल 32 बोर मय एक जिंदा कारतूस, 5 खोखा कारतूस व 1 क्रेटा कार बरामद की है.
मथुरा जा रहा था अपहरण करने
पुलिस पुछताछ में आरोपी बदमाश ने अपना नाम विनोद कुमार उर्फ विनोद पहलवान बताया. भागने का कारण पूछने पर उसने बताया कि वह मथुरा की तरफ किसी व्यापारी का अपहरण करने के लिए जा रहा था. बरामद कार भी चोरी की होना बताया गया है. बता दें कि पकड़ा गया बदमाश विनोद पहलवान विनोद जाट गैंग का सक्रिय सदस्य है एवं अन्य राज्यों में इनामी है. विनोद जाट हाथरस का रहने वाला तथा पूर्व सिपाही है. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट, डकैती, अपहरण, फिरौती जैसे कई वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने उसे बर्खास्त कर दिया. वह इस समय आगरा जेल में बंद है. इसके बाद विनोद पहलवान इस गैंग को चला रहा था.