आगरालीक्स ,,,,आगरा में अपने ब्वाय फ्रेंड के साथ मिलकर मां की हत्या कराने के मामले में कान्वेंट स्कूल की 11 वीं की छात्रा, आरोपी ब्वाय फ्रेंड सहित तीन के खिलाफ चार्जशीट। छात्रा को नहीं मिली जमानत।
आगरा के भावना एरोमा शास्त्रीपुरम की रहने वाली अंजलि बजाज पत्नी कारोबारी उदित बजाज का आठ जून को ककरैठा में महादेव मंदिर के पास शव मिला था। पुलिस ने हत्या के आरोप में अंजलि बजाज की कान्वेंट स्कूल में 11 वीं में पढ़ रही बेटी को साजिश में शामिल होने के आरोप में पकड़ा था, उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने हत्यारोपी छात्रा के ब्वाय फ्रेंड प्रखर गुप्ता और हत्या में साथ देने वाले उसके दोस्त शीलू को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था।
पुलिस ने तीन के खिलाफ लगाई चार्जशीट
इस मामले में पुलिस ने हत्यारोपी प्रखर गुप्ता, हत्या में शामिल उसके दोस्त शीलू और कारोबारी उदित बजाज की बेटी के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। अभी कई जांच रिपोर्ट आनी बाकी है, पुलिस ने प्रखर गुप्ता को हत्या करने के साथ ही यौन उत्पीड़न, साक्ष्य मिटनाने पॉक्स एक्ट में भी आरोपी बनाया है। वहीं, कारोबारी की बेटी गाजियाबाद के बालिका संरक्षण ग्रह में है।
बेटी को नहीं मिली जमानत
कारोबारी उदित बजाज की बेटी मां की हत्या में शामिल होने के आरोप में गाजियाबाद के बालिका संरक्षण ग्रह में है, उसकी जमानत के लिए सेशन कोर्ट में अपील की गई, इसे खारिज कर दिया गया।