Bangladesh court rejects bail plea of saint Chinmay Krishna, hearing
Agra Police raid, 20 bookie arrested in Agra #agra
आगरालीक्स ..आगरा में पुलिस ने छापा मारकर 20 सटोरियों को अरेस्ट किया है, ये रात 12 से 2 बजे तक सटटे से कमाई करते थे। टीम पूछताछ में जुटी हुई है।
आगरा के जगदीशपुरा में एसओजी को गुरुवार रात को सूचना मिली कि सटोरियो एक कमरे में सटटा लगा रहे हैं, एसओजी की टीम ने छापा मारा। कमरे से 20 सटोरियों को पकड लिया, एसएसआई विनोद कुमार ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि सटोरियो फोन पर दिल्ली से जुडे हुए थे और नंबर बताते थे। दिन में लोगों से नंबर लगवाते थे और रात को नंबर निकलने के बाद उनसे पैसों का लेनदेन करते थे, रात 12 से दो बजे तक पैसे लेने के बाद सरगना तक पहुंचाते थे।
इन्हें किया अरेस्ट
छत्तीसगढ़ निवासी बलराम, किशोरपुरा निवासी चरन सिंह, अशोक, सलमान, आमिर, जनता कॉलोनी निवासी अनमोल, गुलाब नगर निवासी नीरज वर्मा, विकास नगर निवासी गौतम, गढ़ी भदौरिया निवासी रनवीर सिंह, जगदीशपुरा निवासी शिवनारायण, बीघा नगर निवासी दीपक कुमार, जीतू, मोनू शर्मा, सेक्टर 11 निवासी सनी सिंघल, खतैना निवासी राजाबाबू, शहनबाज, सेक्टर 16 निवासी गोविंद, शांतिपुरम निवासी संदीप, गुलाब नगर निवासी अशोक सक्सैना हैं। संजय और छोटू भाग निकले।