Bangladesh court rejects bail plea of saint Chinmay Krishna, hearing
Agra Police raid, 9 gamblers arrested #agra
आगरालीक्स ..आगरा में बडी संख्या में पुलिस ने छापा मारा, जुआ खेलते हुए नौ को अरेस्ट किया है, उनके चार साथी मौके से भाग गए. इन सभी पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
आगरा के फतेहाबाद के निबोहरा में बडे स्तर पर जुआ खेला जाता है, गुरुवार को सीओ फतेहाबाद ने पुलिस फोर्स के साथ छापा मारा। पुलिस के पहुंचने से भगदड मच गई, पुलिस ने नौ जुआरियों को अरेस्ट कर लिया, उनके चार साथी भाग गए।
14 जुआरियों को राज पैलेस से पकडा
आगरा में 24 अगस्त की रात को क्राइम ब्रांच ने अवधपुरी चौकी, जगदीशपुरा क्षेत्र में मैरिज होम पर छापा मारा, मैरिज होम में जुआ खेला जा रहा था, पुलिस ने यहां से 14 जुआरियों को अरेस्ट किया है। इनके पास से छह लाख से अधिक कैश जब्त किया गया है, पुलिस ने कार भी जब्त की हैं, ये लोग किस क्षेत्र के हैं यह पूछताछ की जा रही है।