Bangladesh court rejects bail plea of saint Chinmay Krishna, hearing
Agra Police raid, Adulterated Mobile oil seize, 12 arrested #agranews
आगरालीक्स…(Agra News 2nd June) आगरा में आपके वाहन में नकली मोबिल आयल तो नहीं डाला जा रहा है, पुलिस का छापा, नकली मोबिल आयल की फैक्ट्री पकडी, 12 अरेस्ट।
आगरा में बुधवार को पुलिस और एसओजी की टीम ने खंदौली के पीलीपोखर में छापा मारा, टीम ने एक फैक्ट्री से बडी मात्रा में नकली मोबिल आयल जब्त किया है। कई बडी ब्रांड के डिब्बे और उसके ढक्कन मिले हैं। बडी मात्रा में फैक्ट्री में मोबिल आयल मिला है।
रीपैकिंग कर बाजार में बेचा जा रहा है मोबिल आयल
फैक्ट्री में ब्रांडेड कंपनी के डिब्बों में नकली मोबिल आयल रीपैक किया जाता है, फैक्ट्री में कई ब्रांड का मोबिल आयल मिला है। इसे आगरा के साथ ही कई जिलों में सप्लाई किया जा रहा था, पुलिस पूरे रैकेट की छानबीन में जुटी है।
12 लोग अरेस्ट
पुलिस ने 12 लोगों को अरेस्ट किया है, उनसे पूछताछ की जा रही है, जिससे नकली मोबिल आयल सप्लाई करने वाले रैकेट में शामिल अन्य लोगों को भी पकडा जा सके।