Congress leader Rahul Gandhi reached Hathras, met the family of
Agra Police raid Banke Bihari Hospital, 11 gamblers arrested from Operation Theatre
आगरालीक्स… आगरा के एक हॉस्पिटल के आपरेशन थिएटर में जुआ चल रहा था, पुलिस ने छापा मारकर 11 को अरेस्ट किया है। हॉस्पिटल संचालक को फरार है। जुआ खेलने वालों में तीमारदार भी हैं।
मंगलवार रात आठ बजे पुलिस ने बांके बिहारी हॉस्पिटल,नुनिहाई में जुआ खेलने की सूचना मिली।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। चेकिंग की तो कहीं जुआरी नहीं मिले। पुलिस का ध्यान ऑपरेशन थियेटर की तरफ गया। पुलिस अंदर पहुंची तो सन्न रह गई। जुआरी ओटी में थे। आराम से जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी करके 11 को दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक हॉस्पिटल संचालक उमाकांत गुप्ता की तलाश की जा रही है।
इन्हें किया गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से रामसेवक गुप्ता, डॉक्टर प्रमोद गुप्ता ओटी प्रभारी, वार्ड ब्वाय दिनेश कुमार, ओटी असिस्टेंट गुड्डू, कंपाउंडर सतेंद्र, परविंदर, मार्केटिंग मैनेजर आरिफ खान, कैंटीन संचालक सचिन परिहार, मेडिकल स्टोर संचालक सौरभ राठौर, तीमारदार रिंकू यादव, अजीत यादव को पकड़ा गया। फड़ से 53800 रुपये बरामद हुए।
जुआ के लिए उठा दिया ओटी
हॉस्पिटल में इन दिनों मरीज नहीं हैं। खर्चा निकालने लिए दीपावली पर हॉस्पिटल जुआरियों को किराए पर दे दिया गया है।