Bangladesh court rejects bail plea of saint Chinmay Krishna, hearing
Agra Police raid in Guest House, Seven Boy & Girl found in room #agra
आगरालीक्स …आगरा में गेस्ट हाउस पर पुलिस का छापा, घंटे के हिसाब से दिए गए थे कमरे, सात युवक युवती पकड़े। कई जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले।
पुलिस को सूचना मिली थी कि सिकंदरा स्थित गंगा गेस्ट हाउस में गलत काम होता है, पुलिस टीम ने रविवार रात को गंगा गेस्ट हाउस में छापा मारा। पुलिस के छापे से खलबली मच गई, युवक युवती कमरों से निकल कर भागने लगे, पुलिस को कई जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले।
घंटों के हिसाब से कमरा किया गया था बुक
पुलिस ने होटल से सात युवक युवतियों को पकड़ लिया, पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे प्रेमी जोड़े हैं, गेस्ट हाउस में घंटे के हिसाब से कमरा मिला था। पुलिस ने युवतियों के परिजनों को फोन कर बुलाया, जबकि युवकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं, गेस्ट हाउस का संचालक कुणाल बताया गया है, होटल का रजिस्टर चेक कराया जा रहा है। बिना आईडी कार्ड रूम दिए गए हैं तो गेस्ट हाउस संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
सांकेतिक फोटो