आगरालीक्स…. आगरा में करोड़ों की जमीन कब्जाने के लिए फर्जी मुकदमे के मामले में बिल्डर कमल चौधरी, निलंबित एसओ जितेंद्र कुमार फरार, इनाम घोषित करने के साथ ही गैर जमानती वारंट और कुर्की की भी होगी कार्रवाई।
आगरा के बोदला रोड पर चार बीघा जमीन पर रह रहे रवि कुशवाहा और उनके भाई के परिवार को फर्जी मुकदमे दर्ज कर जेल भेजने और जमीन पर कब्जा करने के मामले में थाना जगदीशपुरा में एसओ जितेंद्र कुमार, बिल्डर कमल चौधरी, उनके बेटे धीरू चौधरी सहित 18 के खिलाफ डकैती का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस दबिश दे रही है। डीसीपी सिटी पुलिस फोर्स के साथ बिल्डर कमल चौधरी के आलोक नगर स्थित आवास पर पहुंचे, यहां उनकी बेटी मिली, बताया कि बिल्डर कमल चौधरी दो दिन से घर पर नहीं हैं।
पुलिस ने नोटिस देने के साथ ही नोटिस घर पर भी चस्पा कर दिया है। पुलिस को एसओ जितेंद्र कुमार भी घर पर नहीं मिला। इसके साथ ही पुलिस जेल में पीड़ितों को धमकाने वाले पुरुषोत्तम पहलवान के घर भी गई लेकिन वह भी नहीं मिला।
नेमीचंद जैन और बिल्लू चौहान के घर भी गई पुलिस
पुलिस जयपुर हाउस निवासी नेमीचंद जैन के घर गई, केयरटेयर ने बताया कि तीन चार दिन से परिवार मुंबई में है। पीड़ित ने पुलिस को नेमीचंद का नाम बताया था वह जमीन को अपनी बताता है और उसी ने बिल्डर कमल चौधरी के माध्यम से जमीन खाली करवाई। इसके साथ ही पुलिस विभव नगर स्थित बिल्लू चौहान के घर भी पहुंची, वह भी नहीं मिले, फोन पर बयान देने की बात कही।