आगरालीक्स …..(Agra News 28th February 2022 )..आगरा में एक कान्वेंट स्कूल की छात्रा ने सनसनी फैला दी, कहा एक कोठी में 16 छात्राओं को बंधक बनाकर रखा है, पुलिस दौड़ी, मामला कुछ ऐसा निकला।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात को थाना न्यू आगरा में एक छात्र को लेकर दो महिलाएं पहुंची, उन्होंने पुलिस को बताया कि छात्रा मुगल रोड, कमला नगर में घूम रही थी। छात्रा से पूछा तो बताया कि एक कोठी में 16 छात्राओं को बंधक बनाकर रखा है वह किसी तरह से कोठी की खिड़की से कूंद कर भाग आई है।
पुलिस छात्रा को लेकर कोठी की तलाश में घूमती रही
आगरा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया, छात्रा को पुलिस ने जीप में बिठाया और उसके बताई जगह पर मुगल रोड कमला नगर लेकर पहुंचे, यहां एक कोठी की तरफ छात्रा ने इशारा किया। पुलिस ने कोठी को खुलवाया, वहां फर्नीचर का काम हो रहा था। पुलिस ने छात्रा से पूछा वह कहने लगी सुनसान जगह पर कोठी है, इसके बाद पुलिस ने जीप में कई चक्कर लगाए। ऐसी कोई जगह न मिलने पर पुलिस कर्मी छात्रा को लेकर थाने लौट आए।
सख्ती करने पर छात्रा ने बताई हकीकत, सकते में आए गए पुलिस कर्मी
महिला पुलिस ने छात्रा के साथ सख्ती की, इसके बाद छात्रा ने बताया कि वह थाना न्यू आगरा क्षेत्र की रहने वाली है। एक कान्वेंट स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ती है। शनिवार को उसने अपनी साथी छात्रा के बैग् से 120 रुपये चोरी कर लिए थे, स्कूल में जांच करने पर उसके बैग से चोरी के रुपये मिल गए। स्कूल की तरफ से छात्रा के घर पर फोन किया गया, उन्हें चोरी की घटना बताई गई और कहा कि छात्रा को स्कूल की छुटटी होने के कुछ देर बाद छोड़ा जाएगा। स्कूल की छुटटी 2.30 बजे हो गई, छात्रा को कुछ देर बाद छोड़ा गया। छात्रा अपने घर नहीं गई और सड़कों पर घूमती रही, रात होने पर वह सहम गई। महिलाओं ने उसे अकेले घूमते देखा तो उन्हें झूठी कहानी बता दी, इसके बाद पुलिस को भी यही कहानी बताई। न्यू आगरा के इंस्पेक्टर अरविंद निर्वाल ने छात्रा के माता पिता को बुलाया, छात्रा की काउंसलिंग की और परिजनों से कहा कि इसे समझाएं डांटे नहीं।