आगरालीक्स…आगरा में कोरोना के केस तीन गुना बढ़े तो तीन गुना अधिक लोग पहुंचे वैक्सीनेशन को. शुक्रवार को बना रिकॉर्ड. लग गई लाइनें. यहां लगेगा कोरोना वैक्सीन का निशुल्क टीका.
शुक्रवार को 9365 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
जनपद में इस समय कोविड-19 टीकाकरण का चौथा चरण चल रहा है. जनपद के 227 कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों पर 45 वर्ष से अधिक के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. आगरा में जिस तरह से कोरोना के संक्रमण की रफ्तार फिर से तेज हो रही है, उसी स्पीड से आगरा में वैक्सीनेशन के लिए लोग पहुंच रहे हैं. गुरुवार को जहां 3329 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया, वहीं आज शुक्रवार को 9365 लोग कोरोना की वैक्सीन लगवाने पहुंच गए. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरसी पांडेय ने बताया कि जनपद में चौथे चरण के टीकाकरण में तेजी लाने के लिए टीकाकरण केंद्रों की संख्या भी बढ़ा दी गई है. अब तक जनपद में कोविड-19 टीकाकरण 133 केंद्रों पर किया जा रहा था, अब इसमें 94 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भी जोड़ दिए गए हैं. इस प्रकार से अब जनपद में 227 टीकाकरण केंद्रों पर कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है. सीएमओ ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोकने लिए कोरोना का टीकाकरण कराना जरूरी है. इसलिए सभी 45 वर्ष से अधिक के लोग अपना टीकाकरण अवश्य कराएं.
यहां लग रहा है निशुल्क कोविड 19 टीकाकरण
भारत विकास परिषद सर्वोदय शाखा द्वारा निशुल्क कोविड-19 टीकाकरण व जागरूकता कैम्प का आयोजन 3 अप्रैल को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक विजय नगर कालोनी राधा-कृष्ण मंदिर के सामने एयरटेल ऑफिस के बराबर वाली रोड, ठाकुर साहब की हवेली 30/ 58 नगला धनी पर आयोजित किया जा रहा है. आयोजकों द्वारा बताया गया है कि इसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग लाभ ले सकते हैं. वैक्सीनेशन कराने के लिए आधार कार्ड अवश्य लें. खाली पेट वैक्सीनेशन नहीं होगा.